सोशल मीडिया पर आज कल वीडियो का ट्रेंड चल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के वीडियो बनाकर डालते ही रहते हैं. सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में एक खेल काफी लोकप्रिय हो रहा है. हर कोई इस खेल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर रहा है.
इंस्टाग्राम पर भी इस गेम का एक वीडियो देखा जा सकता है. इस खेल की अच्छी बात यह है कि इसमें बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस खेल का नाम है, ‘एक मछली पानी में गई छपाक’, इस गेम को कैसे खेलते है, आइए आपको बताते हैं.
इस गेम को कैसे खेलते है?
इस गेम को खेलने के लिये आपके पास 4-5 लोग होने चाहिये. अगर इससे ज्यादा हैं, तो और भी अच्छा. इस गेम में आपको बारी-बारी यही बोलना है, एक मछली पानी में गई छपाक. लेकिन इस वाक्य को आपको 3 हिस्सों में बोलना है. जैसे एक मछली, पानी में गई, छपाक. और दूसरी बार में आपको बोलना है, दो मछली पानी में गई छपाक. और सभी को दो-दो बार ही बोलना है. ऐसे ही संख्या को बढ़ाते जाना है. जो वाक्य की कढ़ी को तोड़ देता है, वो गेम से आउट हो जाता है.