खाने के तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, यहां देखें आज का ताजा रेट

नई दिल्ली: सॉफ्ट आयल (नरम खाद्यतेलों) की आवक घटने के कारण दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में सुधार आया। वहीं, ऊंचे भाव पर कम लिवाली के बीच मूंगफली तेल-तिलहन पूर्वस्तर पर बंद हुए। मलेशिया एक्सचेंज और शिकॉगो एक्सचेंज में घट बढ़ का दौर जारी है।



 

 

 

 

त्योहारों के समय सॉफ्ट आयल की आपूर्ति कम रहने की संभावना बढ़ सकती है और इसके लिए अभी से प्रयास करने होंगे, क्योंकि सोयाबीन जैसे तेल के आयात में पर्याप्त समय लगता है। पाम, पामोलीन तो 10-15 दिनों में मलेशिया से मंगाया जा सकता है पर सोयाबीन की आपूर्ति अर्जेन्टीना जैसे देश से होने के कारण इसमें डेढ़ से दो महीने लग जाते हैं।

 

 

 

उन्होंने कहा कि कपास की आवक भी घटी है और इसका उत्पादन भी कम हुआ है। ऐसे में नरम तेलों की और कमी की आशंका मजबूत होती है। 15-20 दिन पहले जो कपास की आवक 2.15 लाख गांठ की थी वह घटकर आज 94 हजार गांठ रह गई। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

 

 

 

सरसों तिलहन – 5,285-5335 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,025-6,300 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,195-2,470 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,700-1,800 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,700 -1,805 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,475 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,775 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,775 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,665-4,685 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,465-4,505 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

error: Content is protected !!