जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने इंस्टाग्राम में महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले आरोपी BSF जवान जसपाल डहरिया को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी BSF जवान के खिलाफ IPC की धारा 509 (ख) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसे इंस्टाग्राम में अश्लील वीडियो भेजा जा रहा है. इस पर अकलतरा पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
जांच के दौरान BSF जवान जसपाल डहरिया द्वारा अश्लील वीडियो भेजने की बात सामने आई. इसके बाद, अकलतरा पुलिस ने देवरी गांव से आरोपी BSF जवान जसपाल डहरिया को गिरफ्तार किया है.