बिलासपुर के शांति नगर निवासी रजनीश पाण्डेय एवं बालारानी पाण्डेय के पुत्र अवनीश पाण्डेय ने जेईई मेंस वन में पक्सेंबरल 99.95 परसेंटाइल हासिल कर अपने परिवार एवं शहर को गौरवान्वित किया ( फिजिक्स में 100 में 100 अंक ) लाकर कार्तिमान रच दिया है।
अवनीश ने बताया कि वह 2 साल से जेईई मेंस वन की तैयारी कर रहे है। भविष्य में IAS अधिकारी बनाना चाहते है। ये जांजगीर निवासी पं. बीएल तिवारी एवं कमला तिवारी के नाती एवं सत्य प्रकाश तिवारी (व्याख्याता ) भांजे है।