Korba FIR : बकरी चराने के नाम पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

कोरबा. बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के जवाली सरईपाली में बकरी चराने के नाम पर गाली-गलौज और मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ़ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



पुलिस के मुताबिक, जवाली सरईपाली निवासी कैलाश और विमलेश बकरी चराने नदी तरफ गए थे. यहां गांव के ही हटारन ने अपने खेत की तरफ़ बकरी चराने को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

रिपोर्ट पर मामले में बांकी मोंगरा पुलिस ने आरोपी हटारन के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!