JanjgirChampa Big News : विराजित बजरंग बली की प्रतिमा को बदमाशों ने खेत में फेंका, तोड़फोड़ की, आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया, पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के खैरताल-कटौद गांव के मध्य सड़क किनारे विराजित बजरंग बली की प्रतिमा में अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया है और खैरताल-कटौद मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. इसके बाद मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर और नवागढ़ नायब तहसीलदार पहुंचे. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.



इसे भी पढ़े -  Janjgir : 3 युवकों ने एक युवक पर हमला किया, युवक को चोट आई, पुलिस कर रही जांच

यहां अफसरों द्वारा समझाइश दी गई. कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर ज्यादा नाराजगी है कि दूसरी बार ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. यहां करीब 4 घण्टे तक सड़क जाम रहा और बाद में अफसरों के आश्वासन पर बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत हुए.  नवागढ़ थाना के कुछ पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने गणपति बप्पा के दर्शन किए

error: Content is protected !!