जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के झूलन गांव में नहर में 40 साल की व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक व्यक्ति का नाम छोटेलाल दिव्य था, जो झूलन गांव में नहर के पास रहता था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया. फिर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस ने मर्ग कायम किया है और उनका कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा.