कोरबा. कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार के ट्रांसपोर्ट ऑफिस जोड़ा पुल के सामने खड़ी बाइक को अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
थाना में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, अफरोज खान ने रिपोर्ट लिखाया कि वह कंधारी ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रीशियन के हेल्पर का काम करता है. उसने बताया कि कंधारी ट्रांसपोर्ट के नाम से दर्ज प्लेटिना मोटर सायकल को अज्ञात चोरों ने कंधारी ट्रांसपोर्ट ऑफिस जोड़ा पुल के सामने से चोरी कर ली है.
इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर खोजबीन में जुटी हुई है.