Murder : चाकू मारकर युवक की हत्या, हमले के बाद युवक दौड़कर भागा, लेकिन नहीं बची जान, हत्या से सनसनी, आरोपी नाबालिग ने किया सरेंडर

जांजगीर-चाम्पा. नैला के भाठापारा में चाकू से वारकर युवक राघवेंद्र यादव की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संगीन वारदात को नाबालिग लड़के ने अंजाम दिया है. घटना के बाद आरोपी नाबालिग ने नैला उपथाना में सरेंडर कर दिया है. वारदात की पुरानी रंजिश बताई जा रही है.



दरअसल, नैला के भाठापारा वार्ड 2 में युवक राघवेंद्र यादव पर नाबालिग लड़के ने चाकू से पेट, हाथ और कमर में हमला कर दिया. हमले के बाद युवक राघवेंद्र यादव, खून से लथपथ हो गया और उसने कुछ दूर में मौजूद मोहल्ले के युवाओं को नाबालिग लड़के द्वारा हमला करने की बात कही. मोहल्ले के लोगों ने गम्भीर युवक को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के शव को मर्च्युरी में रखा गया है और कल 12 फरवरी को सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Action : रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करते 6 ट्रैक्टर और 1 चेन माउंटेन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने करही और उपनी से की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!