Sakti FIR : पुरानी रंजिश को लेकर रिटायर्ड SECL कर्मचारी से व्यक्ति ने की मारपीट, नगरदा थाना में FIR दर्ज

सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के झरना गांव में पुरानी रंजिश के चलते रिटायर्ड SECL कर्मचारी से व्यक्ति मोहन लाल केंवट ने मारपीट की है. पुलिस ने मारपीट करने वाले मोहन लाल केंवट के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, झरना गांव के रामरतन राठौर ने बताया कि वह रिटायर्ड SECL कर्मचारी है. गांव में बाजार चौक के पास था, तभी मोहन लाल केंवट आकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की है.
मामले में नगरदा पुलिस ने मारपीट करने वाले व्यक्ति मोहन लाल केंवट के खिलाफ केस दर्ज किया है.

error: Content is protected !!