Sakti News : नगर पंचायत चंद्रपुर में चलित थाना संवाद लगाकर लोगों को किया गया जागरूक, यातायात नियमों के बारे में भी बताया गया

सक्ती. एसपी अंकिता शर्मा आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डभरा के निर्देशन में चंद्रपुर थाना के नगर पंचायत चद्रपुर में चलित थाना संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें गणमान्य नागरिक महिला/ पुरुष एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित हुए जिन्हें आम जनता एवं पुलिस के मध्य सामंजस्य स्थापित कर सामाजिक बुराइयों जैसे शराब खोरी, जुआ, सट्टा टोनही पड़तड़ना, महिलाओं से संबंधित अपराध, मानव तस्करी साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड एवं यातायात के नियमों के संबंध में जागरूकता लाने हेतु ग्रामीणों को समझाइस दिया गया एवं चरित्र सत्यापन ऑनलाइन आवेदन करने हेतु समझाइस दी गई ।



इसे भी पढ़े -  CG News : तृतीय सावन सोमवार 28 जुलाई को राजेश्री महन्त का प्रवास कार्यक्रम निर्धारित...

error: Content is protected !!