Sheorinarayan News : मठ मंदिर में गद्दी महोत्सव आयोजित, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण स्थित मठ मंदिर में गद्दी महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां माघी पूर्णिमा के एक दिन पहले गद्दी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. मठ मंदिर के मठाधीश राजेश्री महंत रामसुंदर दास, गद्दी में विराजित हुए. गद्दी महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मठाधीश से आशीर्वाद प्राप्त किया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

इस दौरान गद्दी के महोत्सव के पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा हुई और तिलक लगाकर मठाधीश राजेश्री महन्त रामसुंदर दास को पुष्पमाला और श्रीफल भेंट किया.

error: Content is protected !!