जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैंसों गांव में जमीन विवाद की वजह से दो पक्षों के 28 लोगों के बीच लड़ाई हो गई. इस वजह से 10 लोगों को चोट आई है. दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, पहली रिपोर्ट भैंसों गांव के रतन गौरहा ने बताया कि उसके घर के सामने कुछ लोग आकर जमीन विवाद की वजह से गाली-गलौज कर रहे थे, जिन्हें मना करने पर वहां पर से विवाद करके चले गए. फिर कुछ देर बाद राकेश रात्रे, रामअवतार बंजारे, अशोक बंजारे, विवेक बंजारे, महेंद्र पाल रात्रे, दबेन्द्र रात्रे, हिरेन्द्र रात्रे, सुलेन्द्र रात्रे, हरिशंकर बंजारे, अशोक बंजारे, सूरज रात्रे, दिनेश रात्रे, अंजली बंजारे, सुरीला बंजारे, पिंटू रात्रे, रामअवतार और नरेंद्र बंजारे, लाठी-डंडा, रॉड लेकर गाली-गलौज कर मारपीट की है. इससे 6 लोगों को चोट आई है. मामले में पामगढ़ पुलिस ने मारपीट करने वाले 17 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 294, 323, 457, आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दूसरी रिपोर्टकर्ता पीड़िता महिला ने बताया कि गांव के ही 11 लोग जमीन विवाद की वजह से शुभम गौरहा, लक्की गौरहा, राहुल गौरहा, रवि गौराहा, साहिल गौराहा, रतन गौरहा, उमा गौरहा, गिरजा गौराहा, प्रेमिन गौराहा, पूजा गौरहा और नैंसी गौरहा आकर मारपीट करने लगे. इससे महिला पीड़िता सहित 4 लोगों को चोट आई है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 294, 323, 354, 506 और आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.