कक्षा सातवी के टापर बने प्रियांश, किया गया सम्मानित

जांजगीर: ब्रिलियेंट पब्लिक स्कूल मे आज सभी कक्षाओ के छात्र छात्राओ को कक्षा स्तर मे प्रथम व व्दितीय आने वाले छात्रो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस क्रम मे कक्षा सातवी के छात्र प्रियांश पाण्डेय को सातवी सीबीएससी पाठ्यक्रम मे कक्षा मे प्रथम स्थान आने पर ब्रिलियेन्ट स्कूल की प्राचार्या सोनाली सिंह एडमिन आलोक अग्रवाल सेवानिवृत शिक्षक शिवशंकर तिवारी के हाथो मोमेन्टो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया मेघावी छात्र प्रियांश शिक्षिका अर्चना पाण्डेय व अखिलेश पाण्डेय के सुपुत्र है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

error: Content is protected !!