जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के बम्हनीन गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो व्यक्ति प्रेम रत्नाकर, सतेंद्र ने युवक सोमू भारती से मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले दो व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बम्हनीन गांव के सोमू भारती ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गांव की मोबाइल दुकान रिचार्ज कराने गया था, तभी प्रेम रत्नाकर, सतेंद्र आकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की है. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.