Janjgir Big News : भाजपा नेता और उसके भाई पर चाकू से हमला, गम्भीर हालत में भाजपा नेता बिलासपुर रेफर, दो सगे भाई पर आरोप, ये रही वारदात की वजह…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के वार्ड 6 से भाजपा नेता और उसके भाई पर चाकू से हमला का बड़ा मामला सामने आया है. घटना में भाजपा नेता एवं आईटी सेल के जिला संयोजक संतोष साहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं भाजपा नेता के भाई का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद ASP राजेन्द्र जायसवाल और DSP हेडक्वार्टर विजय पैकरा, जिला अस्पताल पहुंचे थे. मामले में यह भी बात सामने आई है कि इस घटना को 2 भाइयों सोनू बजाज और राजू बजाज ने अंजाम दिया है और घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए हैं.



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित, इन मुद्दों और समस्याओं पर हुई चर्चा... डिटेल में पढ़िए...

डीएसपी हेडक्वाटर विजय पैकरा ने बताया कि भाजपा नेता संतोष साहू और उसके भाई योगेश साहू के ऊपर 2 भाई सोनू बजाज और राजू बजाज ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला किया है. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम निकल चुकी है, वहीं भाजपा नेता के भाई योगेश साहू ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के पहले आरोपी गाली-गलौज कर रहे थे, मना करने पर इस घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : रात्रि में घर घुसकर मारपीट करने वाले फरार 3 आरोपियों को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

error: Content is protected !!