Janjgir Big News : 3 हजार 6 सौ नशीले टेबलेट के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत हुई कार्रवाई, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 हजार 6 सौ नशीले टेबलेट के साथ 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. आरोपी टेबलेट को खपाने की फिराक में बाइक से जांजगीर की ओर आ रहे थे. आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, 1 बाइक और 920 रुपये को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी साजन कहरा जांजगीर के कहरा पारा, मिलेश सूर्यवंशी खोखरा गांव और आरोपी सूरज सूर्यवंशी नैला के भाठापारा के रहने वाले हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा नगर पंचायत डभरा में निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर 1 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, निःशुल्क चश्मा का भी होगा वितरण

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 व्यक्ति नशीले टेबल खपाने की फिराक में है और बाइक से पेंड्री होते हुए जांजगीर की ओर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेहियों को रुकवाकर जांच की तो 3 आरोपी साजन कहरा, मिलेश सूर्यवंशी, सूरज सूर्यवंशी पुलिस के हत्थे चढ़े. जब पुलिस ने तलाशी ली तो 3 हजार 6 सौ नग अल्पजोलम नशीले टेबलेट, पुलिस के हाथ लगा. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज किया है और तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  Farmer Problem : बदहाल फरसवानी-लखाली नहर से होगी सैकड़ो गांव के खेतों की सिंचाई, बरसात में पानी के दबाव में कभी भी फूट सकती है जर्ज़र नहर

error: Content is protected !!