Janjgir Police Action : शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, 48 वाहन चालकों से 10-10 हजार रुपये जुर्माना, हफ्ते भर में 865 वाहन चालकों हुई MV एक्ट के तहत कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. यातायात पुलिस ने सप्ताह भर में बड़ी कार्रवाई की है. शराब पीकर भारी वाहन चलाने वाले 48 वाहन चालकों से 10-10 हजार रुपये यानी 4 लाख 80 हजार रुपये वसूल किया है. पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों में हड़कंप है. दूसरी ओर, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 865 वाहन चालकों पर भी मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.



इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

आपको बता दें, सड़क दुर्घटना में कमी लाने पुलिस अलर्ट है और लगातार जांच अभियान चला रही है. इसी के तहत यातायात पुलिस ने सप्ताह भर में 48 भारी वाहनों के चालको को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा है और वाहन चालकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, फिर न्यायालय ने 10-10 हजार का जुर्माना लगाया है. इसी तरह 8 सौ 65 वाहन चालकों द्वारा यातायात नियम तोड़ने पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

error: Content is protected !!