जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 8 में घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है. थाना क्षेत्र में कई बड़ी चोरी हो चुकी है, जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. लगातार क्षेत्र में चोरी होने से लोग डरे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, अकलतरा के वार्ड नं 8 निवासी राहुल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने जीजा की बाइक को पिछले कुछ समय से अपने पास रखा था. बाइक को घर के बाहर खड़ी करके अंदर चला गया था. बाद में वापस आकर देखने पर बाइक वहां पर नहीं थी. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.