जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के तनौद गांव में दो युवक शंकर केंवट, सूरज केंवट ने मछली बेच रहे अशोक केंवट से मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले शंकर केंवट, सूरज केंवट के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, अकलतरा के नायकटांड रोड निवासी अशोक केंवट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मछली बेच रहा था. उसी समय शंकर केंवट, सूरज केंवट ने शराब पीकर आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. इससे अशोक केंवट को चोट आई है.
फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले शंकर केंवट, सूरज केंवट के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.