JanjgirChampa FIR : शराब पीकर दो युवकों ने मछली बेचने वाले से मारपीट की, अकलतरा थाना में जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के तनौद गांव में दो युवक शंकर केंवट, सूरज केंवट ने मछली बेच रहे अशोक केंवट से मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले शंकर केंवट, सूरज केंवट के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



मिली जानकारी के अनुसार, अकलतरा के नायकटांड रोड निवासी अशोक केंवट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मछली बेच रहा था. उसी समय शंकर केंवट, सूरज केंवट ने शराब पीकर आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. इससे अशोक केंवट को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : आंदोलन के दौरान बस्तर में NHM कर्मचारी की मौत, NHM के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी का बयान, मृतक कर्मचारी के परिवार के हित में सरकार ले फैसला, NHM कर्मचारी डटे रहेंगे आंदोलन पर, कर्मचारियों पर सरकार डाल रही दबाव, मांग पूरी होने तक रहेंगे हड़ताल में

फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले शंकर केंवट, सूरज केंवट के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!