Kawardha Accident Update : 20 फीट गहरी खाई में गिरा पिकअप, अब तक 18 लोगों की मौत, 7 गम्भीर घायल, इस वजह से हुआ हादसा…

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में 17 महिलाएं शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. हादसे को लेकर सीएम साय सहित प्रदेश के कई नेताओं ने दुख जताया है



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : पुलिस कस्टडी से फरार दुष्कर्म का आरोपी पकड़ाया, फरार होने पर 3 पुलिसकर्मियों को किया गया था सस्पेंड...

मिली जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप वाहन में 25 से ज्यादा लोग सवार होकर तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी इसके बाद ग्रामीण मौके पर घायलों की मदद के लिए पहुंचे हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कलेक्टर और एसपी, मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

इसे भी पढ़े -  शरीर बार-बार नहीं मिलता इसे प्राप्त करके व्यर्थ मत खोना : स्वामी मधुसूदनाचार्य

error: Content is protected !!