कोरबा. बांगो थाना क्षेत्र के कोनकोना गांव में एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया है और सीसीटीवी में नकाब बांधे बदमाश कैद भी हुआ है. इस तरह सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बांगो थाना क्षेत्र के कोनकोना गांव में बैंक के एटीएम में घुसकर चोरी की नीयत से तोड़फोड़ की गई है. बदमाश, नकाब लगाकर पहुंचा था, लेकिन उसकी पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. बदमाश ने CCTV मशीन को तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई है. इस पर बांगो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है और संदेहियों से पूछताछ कर रही है.