जांजगीर-चाम्पा. जिले में बारिश के पहले कई जगहों पर रेत के पहले अवैध भंडारण किया जा रहा है. शिवरीनारायण के अमरैया में भी महानदी से रेत निकालकर डंप किया गया था, ताकि बारिश के दिनों में अधिक दाम पर रेत बेची जा सके.
शिवरीनारायण तहसीलदार कृष्णकुमार जायसवाल ने कार्रवाई की है और अवैध रूप से डंप 2 सौ ट्रैक्टर को जब्त किया है. तहसीलदार की इस कार्रवाई से हड़कम्प है. जिले में अन्य जगहों पर रेत का बड़े स्तर पर डंपिंग की जा रही है, जिस पर खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. कुछ लोग जितनी रेत डंप करने की अनुमति ली है, उससे कई गुना डंप करके रखा जा रहा है, ताकि बारिश में अधिक मुनाफा कमा सके.