Sakti FIR : महिला से मारपीट करने वाले पति, ससुर, ननंद के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी सक्ती पुलिस

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र की महिला से पति, ससुर, ननंद द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले पति शंकरलाल साहू, ससुर दिलचन्द साहू, ननंद वसुधंरा साहू के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, सकरेलीकला गांव की महिला संगीता साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घरेलू बात को लेकर उसके पति शंकरलाल साहू, ननंद वसुंधरा साहू, ससुर दिलचन्द साहू द्वारा गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. इसके महिला और उसके बेटे-बेटी को भो चोट आई है.

मामले में सक्ती पुलिस ने मारपीट करने वाले पति शंकरलाल साहू, ननंद वसुंधरा साहू, ससुर दिलचन्द साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज करके जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!