जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के खोखसा गांव में आरोपी शुभम गुप्ता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामले में नैला उपथाना की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
दरअसल, बलौदा क्षेत्र के जर्वे गांव के ग्रामीण बैंक में चोरी के आरोप में शुभम गुप्ता को 29 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जमानत पर जेल से छूटने के बाद आरोपी शुभम गुप्ता गुमशुम रहता था और उसने घर के कमरे में खुदकुशी कर ली. सूचना के बाद मौके पर नैला उपथाना की पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.