जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी महिला संक्रांति प्रधान, अपने सहयोगी के साथ मिलकर महिलाओं से धोखाधड़ी करती थी. पुलिस ने मामले में IPC की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, जांजगीर की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट लिखाई कि उससे और अन्य महिलाओं से संक्रांति प्रधान के साथ उसके सहयोगी ने लोन दिलाने का झांसा दिया. फिर लोन की रकम को आरोपियों ने खुद उपयोग कर जमा नहीं किया. इस तरह आरोपी महिला और उसके साथी ने महिलाओं को लाखों का चूना लगाया है. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और महिला संक्रांति प्रधान की गिरफ्तारी की गई है, वहीं फरार सहयोगी की तलाश की जा रही है.