JanjgirChampa Thief CCTV : ज्वेलरी दुकान में जेवर की चोरी करती 2 महिलाएं पकड़ी गई, दोनों महिला की करतूत CCTV में कैद हुई, संचालक ने पुलिस के हवाले किया

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा की ज्वेलरी दुकान में जेवर की चोरी करती 2 महिलाएं पकड़ी गई हैं. दोनों महिला की करतूत CCTV में कैद हुई है. साड़ी में पायल और बिछिया को छिपा ली थी. चोरी की घटना के बाद ज्वेलरी दुकान के संचालक ने दोनों महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने दोनों महिला के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. आरोपी महिलाएं, बिलासपुर के घुटकू गांव की रहने वाली है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने ली बैठक, कार्यकर्ताओं ने किया उनका जोरदार स्वागत, सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

दरअसल, बलौदा के प्रशांत ज्वेलर्स में 2 महिला पहुंची थी और खरीदने के लिए जेवर देख रही थी. इसी दौरान महिलाओं ने साड़ी में पायल और बिछिया को छिपा ली थी. महिलाओं की यह करतूत दुकान में लगी तीसरी आंख में कैद हो गई. ज्वेलरी दुकान के संचालक ने महिलाओं की करतूत को CCTV में देख किया. इसके बाद दोनों महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Fraud Jail : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने का मामला, आरोपी पिता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अन्य लोगों की संलिप्तता पर हो रही जांच, ...और भी हो सकती गिरफ्तारी...

error: Content is protected !!