जांजगीर-चाम्पा. बलौदा की ज्वेलरी दुकान में जेवर की चोरी करती 2 महिलाएं पकड़ी गई हैं. दोनों महिला की करतूत CCTV में कैद हुई है. साड़ी में पायल और बिछिया को छिपा ली थी. चोरी की घटना के बाद ज्वेलरी दुकान के संचालक ने दोनों महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने दोनों महिला के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. आरोपी महिलाएं, बिलासपुर के घुटकू गांव की रहने वाली है.
दरअसल, बलौदा के प्रशांत ज्वेलर्स में 2 महिला पहुंची थी और खरीदने के लिए जेवर देख रही थी. इसी दौरान महिलाओं ने साड़ी में पायल और बिछिया को छिपा ली थी. महिलाओं की यह करतूत दुकान में लगी तीसरी आंख में कैद हो गई. ज्वेलरी दुकान के संचालक ने महिलाओं की करतूत को CCTV में देख किया. इसके बाद दोनों महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.