Health Camp : 144 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. बीएल होम हॉस्पिटल चाम्पा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 144 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाई का वितरण किया गया।



शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में लोगों का शुगर, ब्लडप्रेशर, वजन की जांच उपरांत दवाई का वितरण किया गया। शिविर में ग्राम बहेराडीह समेत सिवनी, कोसमन्दा, कुरदा, नावापारा, सुख़रीकला आदि गांव के लोगों ने भाग लिया और शासकीय प्राथमिक विद्यालय और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेराडीह के छात्र छात्राओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण बीएल होम हॉस्पिटल चाम्पा के सुपरिटेंडेंट डॉ रूबी मसअला के नेतृत्व में किया गया।

इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

शिविर में डॉ रश्मि नायक समेत नर्स रजनी कुमार, लैब टैक्नीशियन सुनील के राम, अयोनी दास, धसम सिंह सीदास रामदयाल यादव, हेमित बैनर्जी, राकेश मंनेवार,धंजय गबेल, कैलाश बरेठ, रवि प्रधान, अजय पटेल, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, उपसरपंच चंदा सरवन कश्यप, सक्रिय महिला ललिता यादव, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष पुष्पा यादव, सुखरीकला के सक्रिय महिला नहर बाई यादव, लक्ष्मीन बरेठ, शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठक सुखीराम यादव, बिपिन तिवारी, नेतराम यादव, सुजीत कश्यप, श्रवण कश्यप, जोतराम यादव, विकास साहू, रामबाई यादव तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

error: Content is protected !!