जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने मिनी ट्रक में भरकर 20 मवेशियों को ओड़ीसा ले जाते 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दोनों आरोपी जितेंद्र संकवार और गुलजार अहमद, उत्तरप्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. वे अभी रायपुर रहते हैं.
दरअसल, पामगढ़ से मिनी ट्रक में 20 भैंस-भैसा को भरकर ओड़ीसा ले जाया जा रहा था. सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद मुनुन्द मोड़ NH-49 पर वाहन को रुकवाया गया और पुलिस ने देखा तो गाड़ी में 20 भैंस-भैंसा भरे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी जितेंद्र संकवार और गुलजार अहमद को गिरफ्तार किया है.