Sakti Big News : 2 पुलिसकर्मी से युवकों ने जातिगत गाली-गलौज कर मारपीट की, 3 नामजद और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज

सक्ती. हसौद के मिलन चौक में बोल बम उत्सव दौरान ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक अश्वनी सिदार, आरक्षक जितेंद्र कंवर के साथ युवकों ने जातिगत गाली-गलौज कर मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले 3 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है.



हसौद थाना प्रभारी विंटन साहू ने बताया कि थाना स्टाफ के 2 पुलिसकर्मी की मिलन चौक में बोम बम उत्सव होने पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. वहां DJ में बोल बम में श्रद्धालु और कांवर यात्री नाच गा रहे थे. 3 युवक बाइक में आकर नाचने लगे. बाइक को साइड में रखकर नाचने को बोलने पर प्रधान आरक्षक अश्वनी सिदार से आरोपी शिवम जायसवाल और अन्य लोगों ने गाली-गलौज की.

पास में वीडियो बना रहे आरक्षक जितेंद्र कंवर से मोबाइल छीनकर, दोनों से जातिगत गाली-गलौज कर मारपीट की और मौके से भाग गए. प्रधान आरक्षक अश्वनी सिदार की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले आरोपी शिवम जायसवाल और अन्य लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

error: Content is protected !!