जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के वार्ड 16 में बोर के पैनल के पास
करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. मृतक का नाम दिनेश यादव है, जो नया चंदनियापारा जांजगीर का रहने वाला था. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर विद्युत मंडल के अधिकारी भी पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक, नगरपालिका द्वारा वार्ड 16 में बोर खोदवाया गया है, जो लंगर कनेक्शन चल रहा है. यहां आज दिनेश यादव, बोर से पानी लेने के लिए पैनल के पास पहुंचा था, जहां वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम किया है और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.