JanjgirChampa Accident Death : बिर्रा क्षेत्र के तालदेवरी गांव में कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार टाइल्स मिस्त्री को कुचला, मौके पर ही हुई मौत, पुलिस कर रही तफ़्तीश

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के तालदेवरी गांव में तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार टाइल्स मिस्त्री पुरुषोत्तम चन्द्रा को कुचल दिया और हादसे में टाइल्स मिस्री की मौत हो गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



पुलिस के मुताबिक, बोरसी गांव निवासी टाइल्स मिस्त्री पुरुषोत्तम चन्द्रा, बाइक में सवार होकर सक्ती जा रहा था. वह तालदेवरी गांव पहुंचा था कि कैप्सूल वाहन ने उसे कुचल दिया और टाइल्स मिस्त्री पुरुषोत्तम चन्द्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वाहन को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया था. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी और सूचना के बाद पुलिस पहुंची. फिर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

error: Content is protected !!