जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के जावलपुर गांव में ट्रेलर ने स्कूटी सवार शख्स को कुचल दिया. हादसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम हरिराम खैरवार है, जो बरबसपुर गांव का रहने वाला था. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बलौदा-मुख्यमार्ग में चक्काजाम कर दिया. सूचना के बाद मौके पर तहसीलदार, एसडीओपी, टीआई पहुंचे हैं और तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम किया जा रहा है. फिलहाल, अफसरों द्वारा समझाइश दी जा रही है. मौके पर अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह भी पहुंचे हैं.
दरअसल, बरबसपुर गांव का हरिराम खैरवार, स्कूटी से लौट रहा था, तभी उसे कोयला से भरे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया. ट्रेलर के पहिए में शव फंस गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पहिए से बाहर निकलवाया. घटना की सूचना के बाद मौके पर परिजन पहुंचे और आक्रोशित परिजन, ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया.