जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला पोस्टमेन से बदसलूकी और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी मोहन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. इधर, आरोपी का बेटा फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. मामले में BNS की धारा 22, 132, 121(1) के तरह FIR दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमेन ने थाना में रिपोर्ट लिखाई कि डाक रजिस्ट्री पत्र को बिरगहनी गांव के मोहन अग्रवाल के घर देने गई थी. इसके बाद मोहन ने उसे बिरगहनी चौक के छड़, सीमेंट दुकान में डाक देने बुलवाया. इसके बाद आरोपी मोहन अग्रवाल और उसका बेटा, महिला पोस्टमेन से बदसलूकी करने लगा. फिर ट्रांसफर कराने की धमकी देने लगा. जब महिला पोस्टमेन ने बदसलूकी करने से मना किया तो आरोपी तैश में आ गए और दोनों ने पोस्टमेन से डाक, मोबाइल छीन लिया. इस तरह आरोपियों ने महिला पोस्टमेन से बदसलूकी और शासकीय कार्य में बाधा डाला. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी मोहन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसके फरार बेटे की तलाश जारी है.
बाईट 1- राजेन्द्र जायसवाल, एडिशनल एसपी