Sakti Big Update : 23 घंटे बाद महानदी में डूबे युवक की मिली लाश, 3 दोस्त घूमने आए थे चंद्रपुर मंदिर, नदी में नहाते वक्त डूबा था युवक, चंद्रपुर पुलिस और SDRF की टीम ने नदी में डूबे युवक के शव को निकाला, मौके पर जुटी लोगों की भीड़

सक्ती. चंद्रपुर की महानदी में डूबे युवक की लाश 23 घंटे के बाद मिली है. मृतक युवक का नाम जे. रमेश है. 3 युवक भिलाई कैंप 1 से मां चंद्रहासिनी के दर्शन के आए थे. SDRF टीम के द्वारा रेस्क्यू कर नदी में डूबे युवक के शव को बाहर निकाला है.



पुलिस के मुताबिक, 3 दोस्त कैप-1 भिलाई से चंद्रपुर मंदिर चंद्रहासिनी माता के दर्शन के लिए आए थे, तभी तीनों युवक नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान एक युवक जे. रमेश नदी में डूब गया था. इसके बाद चंद्रपुर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और मौके पर SDRF टीम को बुलाई गई.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने ली बैठक, कार्यकर्ताओं ने किया उनका जोरदार स्वागत, सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

SDRF की टीम पहुंची और नदी में डूबे युवक की खोजबीन की जा रही थी. आज 23 घंटे के बाद नदी में डूबे युवक की लाश मिली है. मृतक युवक के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच चंद्रपुर पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Fraud Jail : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने का मामला, आरोपी पिता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अन्य लोगों की संलिप्तता पर हो रही जांच, ...और भी हो सकती गिरफ्तारी...

error: Content is protected !!