Baheradih News : बहेराडीह आंगनबाड़ी केंद्र में अब सहायिका होंगी किरण, पांच साल से रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए विभाग ने तीन बार मंगाए गये थे आवेदन, राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंचा था मामला

जांजगीर-चाम्पा. जिले में बहेराडीह एक ऐसा गांव है, जहां पांच साल से आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका का पद खाली था। रिक्त पद के लिये महिला व बाल विकास विभाग ने पांच साल के एक नहीं बल्कि तीन बार आवेदन मंगाये थे। बार बार रिक्त पद की भर्ती के लिए आवेदन मंगाने से परेशान बहेराडीह के लोगों ने कलेक्टर के जनदर्शन में कई बार शिकायत किया। उसके बाद भी कोई पहल नहीं होने पर राज्य महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को भी अवगत कराया गया। आखिरकार पांच साल बाद श्रीमती किरण चौहान पति प्रीतम का नियुक्ति आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के रूप में किया गया।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

उल्लेखनीय है कि बलौदा ब्लॉक अंतर्गत कोसमन्दा सेक्टर के जाटा पंचायत के आश्रित ग्राम बहेराडीह के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 96 में पांच साल पहले सहायिका के रूप में पदस्थ श्रीमती इंदिरा बाई यादव पति जोतराम का सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त पद को भरने आवेदन विभाग ने मंगाया। जिस पर निर्धारित प्रारूप में राजकुमारी यादव, पुष्पा यादव, साधना यादव, ललिता यादव, उषा यादव समेत दर्जनभर महिलाओं ने आवेदन की थीं। करीब साल भर बाद दूसरी बार आवेदन विभाग ने मंगाया। जिसका ग्रामीणों ने खूब विरोध किया और इसकी शिकायत कलेक्टर से किया। उसके बाद महिला व बाल विकास विभाग ने तीसरा बार आवेदन निर्धारित प्रारूप में मंगवाया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

तब विभाग के इस तरह की रवैये से नाराज होकर राज्य महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को अवगत कराया गया था। इसके बाद भी चौथे बार रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन मंगाने की विभागीय तैयारी को देखते हुए श्रीमती किरण चौहान ने करीब दो माह पहले ही कलेक्टर के जनदर्शन में पहुँच कर शिकायत दर्ज किया, जिसे कलेक्टर आकाश छिकारा ने गंभीरता से लेते हुए नियुक्ति आंगनबाड़ी केंद्र बहेराडीह में करने का आश्वासन दिया था।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Related posts:

error: Content is protected !!