ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी जाँजगीर में आर.टी.ई के विद्यार्थी हुए लाभान्वित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देषन में संस्था के आर.टी.ई के अंतर्गत आने वाले कक्षा-नर्सरी से कक्षा-सातवीं तक के विद्यार्थी हुए लाभान्वित। संस्था परिवार द्वारा इन विद्यार्थियों को स्कूल गणवेश, कॉपी, पुस्तक, स्कूल बेग, खेल उपकरण इत्यादि प्रदान किया गया। विद्यार्थियों को यह उपहार विधायक व्यास नारायाण कष्यप द्वारा दिलवाया गया। विधायक द्वारा आर.टी.ई के तहत आने वाले विद्यार्थियों को आषीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर संस्था संचालक श्री आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।



आर.टी.ई के तहत आने वाले विद्यार्थियों में कक्षा-नर्सरी से दिव्यांशी राठौड़, उदय मानिकपुरी, तन्मय सूर्यवंशी, भूमिका कुमारी सूर्यवंशी, अक्षय सिंह, आरव सिंह लाठिया, हर्षित सिंह डहरिया, शिवांश साहू, काव्यांश सिंह राठौड कक्षा-एल.के.जी. इशिका भारद्वाज, प्रिंस सोनवानी, मोनिल भारती, रियांशी सोनवानी, विनायक पटेल, भौतिक पटेल, आलिया, तृषा रात्रे कक्षा-यू.के.जी में आरव सूर्यवंशी, अदविता डहरिया, अनन्या सरवन, अंजल यादव, आराधना प्रधान, अवंतिका उछाल, भव्या उग्रे, प्रज्ञा अजगले कक्षा-दूसरी ़प्रिंसी सूर्यवंशी, प्राची सूर्यवंशी, यश गढ़वाल, तृषा झलारिया, सानवी राठौड़, शौर्य टंडन, कक्षा-चौथीं से पलक सरवन, विराज लाठिया, विवान सूर्यवंशी, चार्वी बनर्जी, अदिति सूर्यवंशी, आरोही पूर्णा, अंश साहू, कक्षा-पाचवीं से नितिन सूर्यवंशी, अयान जांगड़े कक्षा-सातवीं से गोविंदा चंद्रा लाभान्वित हुए। संस्था परिवार द्वारा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में समस्त षिक्षक षिक्षिकाओं एडमिन स्टाफ एवं ग्राउण्ड लेवल स्टाफ का विषेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!