Champa FIR : डाक घर में घुसकर डाक सहायक से गाली-गलौज और मारपीट, पुलिस ने दर्ज की FIR

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने डाक सहायक से मारपीट के मामले में आरोपी आशीष सोनी के खिलाफ BNS की धारा 121(1), 132 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी ने चाम्पा के मुख्य डाक घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है.



पुलिस के मुताबिक, डाक सहायक संदीप सिंह मीणा ने रिपोर्ट लिखाई कि मुख्य डाक घर में सुबह के वक्त ड्यूटी पर था, तभी आशीष सोनी पहुंचा और डाक घर के जिस परिसर में बाहरी लोगों को प्रवेश निषेध होता है, वहां घुसने लगा. जब डाक सहायक ने मना किया तो आशीष सोनी तैश में आ गया और शासकीय कार्य में बाधा डाला,

फिर गाली-गलौज कर डाक सहायक से मारपीट कर दी. घटना में डाक सहायक को चोट आई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने आशीष सोनी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!