Janjgir;-Baloda Accident Death : 2 बाइक में जोरदार टक्कर, 1 युवक की मौत, 4 लोग घायल

जांजगीर-बलौदा. बलौदा क्षेत्र के खिसोरा गांव में 2 बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक को चला रहे कृष्णा साहू की मौत हो गई, वहीं उसी बाइक सवार 2 बच्चे और 1 बुजुर्ग महिला को चोट आई है. दूसरी बाइक को चला रहे व्यक्ति को भी चोट आई है. चारों घायलों को बलौदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : यूसीमास राज्य प्रतियोगिता में जांजगीर-चाम्पा के बच्चों ने चैंपियन बनकर जीती ट्रॉफियां एवं बने यूसीमास ग्रेजुएट, योगिता साहू और आगमन अग्रवाल को मिली चैंपियन ट्रॉफी...

दरअसल, जर्वे हरदी गांव से बाइक में सवार होकर कृष्णा साहू, 2 बच्चे और बुजुर्ग महिला के साथ हरदीबाजार कोरबा जा रहा था. वे खिसोरा पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में कृष्णा साहू की मौत हो गई है. हादसे के बाद मौके पर दोनों बाइक में सवार अन्य 4 लोग इधर-उधर छिटक गए. यहां स्थानीय लोगों ने मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti News : महिला किसान सुशीला गबेल की बाड़ी में 13 किलो का कुम्हड़ा, किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने किया भ्रमण

error: Content is protected !!