कोरबा. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने कोरबा कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया है कि निजी विद्यालयों में आयोजित अनिवार्य क्रिसमस कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए. बजरंग दल का कहना है कि छात्रों को क्रिसमस ट्री सजाने, वेशभूषा पहनने और अन्य धार्मिक गतिविधियों में जबरन भाग लेने के लिए बाध्य किया जाता है.
उन्होंने मांग की है कि प्रशासन निजी विद्यालयों को निर्देश दे कि छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बाध्य न किया जाए. साथ ही, अभिभावकों और छात्रों पर दबाव डालने वाले संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.