Korba Gyapan : विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने कोरबा कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा

कोरबा. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने कोरबा कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया है कि निजी विद्यालयों में आयोजित अनिवार्य क्रिसमस कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए. बजरंग दल का कहना है कि छात्रों को क्रिसमस ट्री सजाने, वेशभूषा पहनने और अन्य धार्मिक गतिविधियों में जबरन भाग लेने के लिए बाध्य किया जाता है.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

उन्होंने मांग की है कि प्रशासन निजी विद्यालयों को निर्देश दे कि छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बाध्य न किया जाए. साथ ही, अभिभावकों और छात्रों पर दबाव डालने वाले संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

error: Content is protected !!