Korba PM Report : फ्लोरा मैक्स कम्पनी से जुड़ी महिला की मौत का मामला, महिला ने लगाई थी फांसी, पीएम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, SP ने कहा…

कोरबा. सिटी सेंटर के फ्लोरा मैक्स कम्पनी से जुड़ी महिला भगवती बाई की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर लाश मिलने के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महिला ने फांसी लगा ली थी. मृतक महिला, महिलाओं से ठगी करने वाले फ्लोरा मैक्स कंपनी में लीडर के रूप में काम करती थी.



एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि महिला 3 दिन से बीमार थी, जिसने रात के समय फांसी लगा ली थी. मृतिका के परिजन ने लाश को फांसी से उतार लिया था और पुलिस को संदिग्ध मौत की सूचना दे दी थी. यहां लोगों में यह भी चर्चा का विषय है कि फ्लोरा मैक्स के संचालक और लीडर महिलाओं की गिरफ्तारी से महिला मानसिक रूप से परेशान थी, वहीं आशंका जताई जा रही है कि मानसिक परेशानी की वजह से फांसी लगा ली होगी.

error: Content is protected !!