सक्ती. हसौद में लकेश्वर यादव के घर में घुसकर उसके परिवार के साथ चिंगु रात्रे, अजय और अन्य 4 लोगों ने डंडे से मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले 2 नामजद और अन्य 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, हसौद के लकेश्वर यादव ने बताया कि वह काम से घर से बाहर गया था. उसके गांव में चिंगु रात्रे, अजय और अन्य 4 लोगों ने घर घुसकर उसके माता-पिता, पत्नी, बेटी के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. उसके पिता की ज्यादा उम्र होने के कारण डरे हुए हैं, जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.