जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने महामाया मंदिर में चोरी के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. आरोपी के कब्जे से 4 हजार 2 सौ रुपये और चोरी में प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया है. इधर, चोरी के मामले अन्य 2 आरोपी फरार हैं, जिसकी पतासाजी की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, 16-17 जनवरी की दरमियानी रात नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर के दान पेटी के ताला को तोड़कर 1 लाख 25 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई. साथ ही, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें नकाबपोश बदमाश चोरी करते दिखाई पड़े.
इसके आधार पर जांच की गई और 1 आरोपी रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष को गिरफ्तार किया है. आरोपी कवर्धा जिले का रहने वाला है और अकलतरा में उसके मामा का घर है. फिलहाल, फरार 2 अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.