Baheradih News : फरसवानी लखाली नहर माईनर में रबी फसल के लिए छोड़ा जाए पानी, किसान स्कूल के संचालक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

जांजगीर-चाम्पा. फरसवानी लखाली नहर माईनर में रबी फसल के लिए पानी छोड़ने की मांग को लेकर वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव और समाजसेवी डॉ सुरेश कुमार देवांगन ने कलेक्टर आकाश छिकारा को पत्र लिखा है।



किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव और समाजसेवी डॉ सुरेश कुमार देवांगन ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित सिवनी चाम्पा से लगे फरसवानी लखाली नहर माईनर में गर्मी के समय आम लोगों के निस्तारी के लिए प्रतिवर्ष अप्रैल माह में पानी बांध से छोड़ा जाता है, जो मई माह तक नहर में पानी तालाब भरने के लिए चलाई जाती है.

उन्होंने बताया कि यदि इस नहर माईनर में पानी जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से पानी छोड़ा जाता है तो सिवनी समेत बालपुर, बहेराडीह, जाटा, कोसमन्दा, कमरीद, अफरीद, सोंठी, पिपरदा, देवरी, सारागांव, लखाली, लखुर्री तथा दर्जनों गांवों के सैकड़ो हैक्टेयर जमीन पर रबी फसल लगाई जा सकती है। जिससे सैकड़ों किसानों को कृषि क्षेत्र में अच्छी आमदनी हो सकती है.

उल्लेखनीय है कि सिवनी चाम्पा की एक नहर माईनर में पानी छोड़ दिया गया है और उसके बगल की नहर माईनर सूखा पड़ा है, जिससे सिवनी समेत दर्जनों गांवों के किसानों का खेत खाली रहती है. यदि फरसवानी लखाली नहर माईनर में पानी दिया जाता है तो दर्जनों गांवों के किसानों को कृषि क्षेत्र में एक अच्छा रोजगार मिल सकता है.

error: Content is protected !!