जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के खोखरा गांव की शराब दुकान में कैश कलेक्शन के लिए पहुंचे गनमैन पर फायरिंग और 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये की लूट के मामले में 48 घण्टे बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. SP विवेक शुक्ला ने अलग-अलग 7 टीम गठित की है, जिसमें 50 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.
साथ ही, बिलासपुर और रायगढ़ से भी साइबर टीम बुलाई गई है और गठित 7 टीमों को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भेजी गई है. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों नकाबपोश बदमाश, बाइक में सवार होकर सेंदरी-पनगांव होते राहौद-पामगढ़ की ओर भागे हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा भागने वाले रूट का CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है. इस मार्ग में बदमाशों के सीसीटीवी मिलने की बात सामने आई है.
उधर, घायल गनमैन शैलेन्द्र सिंह का बिलासपुर में इलाज जारी है. फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी थी. फिलहाल, जिले में पहली बार हुई इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस लगातार सुराग जुटाने लगी है, लेकिन 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिल सका है. जिले की सबसे बड़ी वारदात के मामले पर उच्च अफसरों की नजर बनी हुई है और वे लगातार अपडेट ले रहे हैं. पुलिस कंट्रोल रूम और कोतवाली थाना से मामले की छानबीन की जा रही है.