JanjgirChampa FIR : कचंदा गांव में जंगली सुअर को मारने लगाए गए करंट की चपेट में आकर युवक की हुई थी मौत, 3 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज, जांच में जुटी शिवरीनारायण पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कचंदा गांव में जंगली सुअर को मारने तालाब किनारे लगाए गए करंट की चपेट में आने से 1 युवक हरीश सिंह की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा युवक झुलसा था और तीसरा युवक बाल-बाल बचा था. पुलिस ने मामले में करंट लगाने वाले आरोपी गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन के खिलाफ विघुत अधिनियम 2005 की धारा 135 और BNS की धारा 105 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

दरअसल, कचंदा गांव में तालाब के पास जंगली सुअर को मारने गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन द्वारा 11 हजार वोल्ट विघुत खुली तार लगाया गया था. इससे जंगली जानवर या कोई व्यक्ति की चपेट में आने से जान जा सकती थी. इस दौरान गांव के शौच के लिए 3 युवक पहुंचे, जहां 2 युवक करंट की चपेट में आ गए और 1 युवक हरीश सिंह की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा युवक झुलसा था. तीसरा युवक बाल-बाल बचा था. इधर, शिवरीनारायण पुलिस ने करंट लगाने वाले गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

error: Content is protected !!