JanjgirChampa News : नगर पंचायत नरियरा के प्रभारी इंजी. रवि पाण्डेय पहुंचे नरियरा, भाजपा मंडल एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी चयन को लेकर की लंबी चर्चा

जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश भाजपा से नियुक्त नगर पंचायत नरियरा के प्रभारी इंजी. रवि पाण्डेय ने आज नरियरा पहुंचकर सामुदायिक भवन में भाजपा मण्डल एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी चयन हेतु लम्बी बैठक लेकर चर्चा की.



इस अवसर पर उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन के डबल इंजन की सरकार के द्वारा देश और प्रदेश मे विकास की गंगा बह रही है. आने वाले नगर पंचायत चुनाव में नरियरा मे भाजपा की ट्रीपल इंजन वाली सरकार बनाकर यहां के समुचित विकास का मार्ग खोलना है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव में उतरने का आह्वान किया. तत्पश्चात नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए इच्छुक दावेदारों से लम्बी चर्चा की और उनका आवेदन मण्डल अध्यक्ष के पास जमा करने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

बैठक को प्रमुख रूप से पूर्व मण्डल अध्यक्ष विष्णु कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंगसर्वा, युवा नेता आकाश सिंह ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम का संचालन शत्रुहन राठौर एवं आभार प्रदर्शन मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कौशिक ने किया. बैठक मे प्रमुख रूप से संतोषी दुबे, संतोषी सिंह, अजय निर्मलकर, सतीष शर्मा, राकेश कहरा, रामायण धीवर, हरि निर्मलकर, संजय त्रिपाठी, रामलाल राठौर, त्रिभुवन कैवर्त कार्तिक रात्रे, पुनम दुबे, संतोषी बरेठ, रामकुमार निर्मलकर, कांतिकुमार निर्मलकर, रामायण निर्मलकर, गोरे राठौर, कोमल सिंह, कन्हैया साहू, हरिदयाल मौर्य, रूपेश राठौर, जगराम यादव, नंदलाल पटेल, महेन्द्र दुबे, हरवजन गोड़, सी.आर. सिन्हा, संतोष कुमार बंजारे, मनोहर राठौर, डी.आर बर्मन, रामप्रताप कैवर्त सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!