JanjgirChampa Marrige Break : जिले में फिर रुकवाया गया 2 बाल विवाह, 30 दिनों में 18 नाबालिगों की रुकी शादी, जिला प्रशासन की टीम अलर्ट…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में लगातार नाबालिगों की शादी रुकवाई जा रही है और जिला प्रशासन ने फिर 2 नाबालिगों की शादी रुकवाई है. नवागढ़ क्षेत्र के खैरा गांव ने नाबालिग लड़की और बलौदा क्षेत्र के पिपरदा गांव में लड़के की शादी रुकवाई गई है. खैरा गांव में नाबालिग लड़की की उम्र 17 साल 1 माह और पिपरदा गांव में लड़के की उम्र 19 साल 10 माह होना पाया गया. फिर महिला व बाल विकास विभाग और पुलिस की टीम ने दोनों मामलों में परिजन को समझाइश दी और बाल विवाह के नुकसान, कानून के बारे में बताया गया. इसके बाद परिजन की सहमति से बाल विवाह रोका गया.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

आपको बता दें, जिले में अभी 30 दिनों में 18 नाबालिगों की शादी रुकवाई जा चुकी है. विभाग द्वारा जिले के नवागढ़, पामगढ़, बम्हनीडीह, बलौदा, अकलतरा और जांजगीर क्षेत्र में कार्रवाई की गई है.

error: Content is protected !!