Korba Murder Arrest : महिला की हत्या के मामले में आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, 15 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा, टंगिया से वारकर उतारा था मौत के घाट…

कोरबा. रजगामार चौकी क्षेत्र की SECL कॉलोनी के ओमपुर में महिला सिमा पटेल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी गुमा उरांव को 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



मृतिका महिला सिमा पटेल के पति की मौत के बाद आरोपी गुमा उरांव के साथ महिला का अवैध संबंध था और आरोपी, महिला के घर आया करता था. बीती रात भी प्रेमी, महिला के घर आया हुआ था और अलग कमाने-खाने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिससे आरोपी प्रेमी ने आक्रोशित होकर टंगिया से वार कर दिया और महिला को मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया था.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : कई राज्यों में सप्लाई हो रहा किसान स्कूल का केंचुआ, अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भी देखा था यहां का आइसिंनिया फोटिडा किस्म का केचुआ

इधर, पुलिस ने 15 घंटे के भीतर फरार आरोपी प्रेमी की पतासाजी की और दर्री थाना क्षेत्र से आरोपी गुमा उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.

error: Content is protected !!