सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के डूमरपारा में गाय की बछिया का हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से आरोपी बुदेश उर्फ शेर सिंह मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 10 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, डूमरपारा के बसंत निराला ने बताया कि वह अपनी गाय की बछिया को अपने गौठान में रखा हुआ था. बाद में आकर देखने पर वहां पर बछिया नहीं थी, श्रीराम काठले ने बताया कि बुदेश उर्फ शेर सिंह ने बछिया को लेकर अपने कच्चे खंडहर मकान की तरफ भागकर हत्या किया है. मौके पर जाकर देखने पर आरोपी ने उसकी गाय की बछिया की हत्या कर गौ मांस और चमड़े को छीलकर अलग किया है और मौके से भाग गया है. इधर, बाराद्वार पुलिस ने मौके से गौ मांस को जब्त करके आरोपी बुदेश उर्फ शेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है पतासाजी करने में जुटी हुई है.